ट्विटर की चिड़िया पर एलन मस्क का होगा कब्जा ! सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने की पेशकश की

By अनुराग गुप्ता | Apr 14, 2022

नयी दिल्ली। स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 41.39 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की है। एक नियामक ने गुरुवार को इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एलन मस्क ने ट्विटर 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने की पेशकश की। 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर बोर्ड में शामिल नहीं होंगे Elon Musk, सीईओ पराग अग्रवाल ने दी जानकारी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर इंक को खरीदने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ और अंतिम प्रस्ताव दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी में असाधारण क्षमता है जिसे वो अनलॉक करेंगे। एलन मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी। 

एलन मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद भुगतान करेंगे, जो 28 जनवरी की तुलना में 54 फीसदी प्रीमियम का प्रतिनिधित्व करता है। आपको बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर में 9 फीसदी से ज्यादा के शेयर हैं। उन्होंने पहली बार 4 अप्रैल को इसका खुलासा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के शेयर 18 फीसदी चढ़े हैं।

एलन मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा कि इसे एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है। उन्होंने पत्र में कहा कि अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने मौजूदा स्वरूप में विकसित करेगी और न ही पूरा करेगी। ऐसे में ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।  

इसे भी पढ़ें: मस्क ने पुतिन को दी आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती, दांव पर लगा दी ये चीज 

एलन मस्क ने कहा कि मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है तो मुझे शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होगी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत