क्या Tesla के शेयर बेचेंगे एलन मस्क, ट्विटर पर लोगों से मांगी सलाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2021

न्यूयॉर्क। अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देने के बढ़ते दबाव के बीच टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कंपनी में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है। बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है। कुछ डेमोक्रेट्स का मानना है कि शेयरों के दाम बढ़ने पर अरबपतियों को उनके पास मौजूदा शेयरों के लिए कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: इंडसइंड बैंक ने व्हिसलब्लोअर के दावों को बताया निराधार, मई में ग्राहकों की सहमति के बिना दिए 84,000 लोन

इस संबंध में मस्क ने शनिवार को ट्वीटर पर एक ‘पोल’ में पूछा, ‘‘कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है। इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं। क्या आप इसका समर्थन करते है।’’ मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया। इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे। चाहे नतीजे कैसे भी हों। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा

सर्दियों में ड्राई स्किन होगी दूर, बस इस तरह से चेहरे पर लगाएं फेस टोनर, पूरे दिन रहेंगी आप हाइड्रेट

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 15वें टेस्ट में ही कर ली गौतम गंभीर की बराबरी

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला, अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन: Chavan