मोटरसाइकिल पर गिरा बिजली का तार, पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2024

गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार मोटरसाइकिल पर गिर गया जिसके कारण करंट लगने से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिशनपुर के निवासी शिवराज निषाद (27) अपनी बेटी अदिति (दो) और भतीजी अनु (नौ) के साथ मोटरसाइकिल से सोनबरसा बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे तभी सरदारनगर नहर वाली सड़क की ओर मुड़ते ही हाईटेंशन तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। उसने बताया कि इसके कारण तीनों बुरी तरह झुलस गए।

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोई बंदर तार पर कूदा गया था, जिससे तार टूटकर निषाद और दोनों बच्चियों पर गिर गया।’’ उन्होंने कहा कि तार टूटने के बाद करंट क्यों नहीं बंद हुई, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने सोमवार तक पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता समेत दो सदस्यीय टीम घटना की जांच करेगी और जवाबदेही तय करने के लिए 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है