मोदी के रोड शो पर चुनाव आयोग ने गुजरात निर्वाचन अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2019

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रोड शो’ पर गुजरात के मुख्य चुनाव आधिकारी (सीईओ) से एक रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने का आरोप लगाया है। मंगलवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में गुजरात के सीईओ से एक रिपोर्ट मांगी गयी है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले क्या प्रधानमंत्री जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी बोलेंगे : चिदंबरम

सूत्रों ने बाद में बताया कि गुजरात के निर्वाचन अधिकारियों ने कहा है कि प्रथम दृष्टया प्रधानमंत्री ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। हालांकि, इस संबंध में चुनाव आयोग से आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने की प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूरी तरह से गैर राजनीतिक गपशप

सोमवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल में की गयी कथित टिप्पणी ‘मोदी जी की वायु सेना’ के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा, ‘‘विस्तृत जानकारी जुटायी जाएगी, जो दो या तीन दिन में आ जायेगी।’’

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ