VVPAT विवाद पर जयराम रमेश के पत्र पर चुनाव आयोग का जवाब, ईवीएम पर है पूरा भरोसा

By अभिनय आकाश | Jan 05, 2024

चुनाव आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) द्वारा उठाई गई चिंताओं को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि आयोग को चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का उपयोग करने में पूर्ण विश्वास है। रमेश ने पिछले साल 30 दिसंबर को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) के एक प्रतिनिधिमंडल को वीवीपैट पर्चियों पर अपने विचार रखने के लिए समय दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: डीके शिवकुमार की बढ़ेंगी मुश्किलें! कर्नाटक सरकार के फैसले को CBI ने हाईकोर्ट में दी चुनौती, जानें पूरा मामला

चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49ए और 49एम, वीवीपीएटी को नियंत्रित करना और पेपर पर्चियों को संभालना 14 अगस्त 2013 को आईएनसी द्वारा पेश किया गया था। चुनाव आयोग ने कहा कि उसने वीवीपैट पर्चियों की विशेषताओं, उन्हें क्यों और कब शामिल किया गया, वीवीपैट पर्चियों की उत्पत्ति का पता लगाने, और जब पर्चियों के नष्ट होने पर क्या होता है, जैसे सवालों के जवाब देने के लिए अपने अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में प्रश्नों की संख्या 76 से बढ़ाकर 85 कर दी है। वोटिंग के दौरान वीवीपैट या कंट्रोल यूनिट की बैटरी खत्म हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh के सात जिलों से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, इतने किलोमीटर की दूरी होगी तय

इसमें आगे कहा गया है कि भारतीय चुनावों में उपयोग में आने वाली मौजूदा ईवीएम मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुरूप हैं, जो उस समय की केंद्र सरकार द्वारा बनाई और मजबूत की गई थीं। पत्र में कहा गया है कि मौजूदा कानूनी ढांचे और स्थापित न्यायशास्त्र से परे कुछ भी आयोग के एकमात्र क्षेत्र से परे है। 

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया