चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं के लिए क्रेच बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2019

मुम्बई। महिला मतदाताओं के लिए चुनाव प्रक्रिया सहज बनाने के प्रयास के तहत महाराष्ट्र के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बच्चों के लिए अस्थायी क्रेच बनाए गए हैं। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कई महिला मतदाताओं के पास कोई विकल्प नहीं होता और उन्हें मतदान केंद्रों तक अपने बच्चों को लेकर आना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: EVM में खराबी से कई बूथों में मतदान प्रभावित, कांग्रेस ने EC से की शिकायत

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष लोकसभा चुनावों के दौरान पहली बार यह प्रयोग किया गया और अब चुनाव आयोग ने यही प्रयोग विधानसभा उपचुनावों में किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं के लिए इस तरह की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने देखा कि शहरी क्षेत्रों की अधिकतर महिलाएं अपने बच्चों को मतदान केंद्रों तक लेकर जा रही हैं जिसके बाद यह पहल शुरू की गई।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज