Ekadashi 2024: नवरात्र के बाद पापांकुशा एकादशी कब है, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 10, 2024

शारदीय नवरात्रि अभी चल रही है और इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा है। इसके बाद पापांकुशा एकादशी आने वाली है। साल में कुल 24 एकादशी आती है और हर माह में 2 एकादशी पड़ती है। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष को पापांकुशा एकादशी तिथि को व्रत रखा जाता है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी के दिन श्री विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कब है पापांकुशा एकादशी व्रत?

कब है पापांकुशा एकादशी व्रत?


पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट से शुरु होगी और 14 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा। उदयातिथि की बात करें तो पापांकुशा एकादशी व्रत 13 अक्टूबर 2024, रविवार को रखा जाएग


पापांकुशा एकादशी व्रत पारण का समय


पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण 14 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। व्रत पारण का मुहूर्त 14 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। आपको बता दें कि, पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय सुबह 11 बजकर 56 मिनट है।


जानें शुभ मुहूर्त


-ब्रह्म मुहूर्त - 04.40 ए एम से 5.30 ए एम

- प्रातः सांध्या- 05.05 ए एम से 06.20 ए एम

- अभिजित मुहूर्त - 11.43 ए एम से 12.29 पी एम

- विजय मुहूर्त - 02.02 पी एम से 02.48 पी एम

- गोधूलि मुहूर्त - 05.52 पी एम से 06.17 पी एम

- अमृत काल - 05.09 पी एम से 6.39 पी एम

- रवि योग 06.20 ए एम से 02.51 ए एम, अक्टूबर 14

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स