By रेनू तिवारी | Feb 05, 2021
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। दिन दहाड़े एक आठ साल की मासूस को घर के सामने से ही अगवा कर लिया गया और उसका कथित रुप से यौन शोषण किया गया। दरिंदों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने लड़की को मार कर पड़ोस के घर की सीढ़ियों पर फेंक दिया। पुलिस ने कहा कि आठ साल की बच्ची की हत्या उत्तरी कोलकाता में गुरुवार सुबह उसके चाचा के घर के पास की गई थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हत्या करने से पहले मसूम पीड़िता को बेरहमी से पीटा गया है और उसका यौन शोषण किया गया।
बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यौन शोषण हुआ है या नहीं इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मिलेगी। हत्या के पीछे के कारणों की जांच करने में पुलिस जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने चाचा के घर जोरबागान में घूमने आई थी और बुधवार देर शाम घर के सामने गली में खेल रही थी। उसे आखिरी बार लगभग 8:30 बजे देखा गया था जिसके बाद वह लापता हो गई थी।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरली धर ने कहा “लड़की कल रात लापता हो गई। आज उसका शव बगल की इमारत की तीसरी मंजिल पर सीढ़ी से मिला था। हमने जांच शुरू कर दी है। हमें बहुत जल्द इस मामले में सुराग मिलने की उम्मीद है। स्निफर डॉग और फोरेंसिक टीम को कार्रवाई की जांच में लगाया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि वे स्थानीय दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को स्कैन कर रहे है। पुलिस को मौके से चाकू, कुछ टूटे हुए दांत और बालों के निशान मिले हैं। एसओपी के अनुसार, मौके से हमें कुछ ऐसी चीजें मिली है जो एक निर्दयी पूर्ण हत्या को दर्शा रही है। हमने कुछ प्रदर्शन एकत्र किए हैं जो प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।
”बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल आयोग की चेयरपर्सन अनन्या चक्रवर्ती चटर्जी ने कहा स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीड़ित को जानने वाले ने अपराध किया क्योंकि किसी के लिए भी उस गली से बच्चे का अपहरण करना मुश्किल होगा, जिस पर भीड़ थी। हमने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। अगर यह साबित हो जाता है कि लड़की का यौन शोषण किया गया, पीटा गया और उसकी हत्या कर दी गई, तो दोषी को आजीवन कारावास की सजा मिलेगी। न्यायाधीश ने उन्हें मौत की सजा भी सुना सकते हैं।
ये पहली बार नहीं हुआ है जब दिन दहाड़े बेखौफ दरिंदों ने अपनी हैवानियत दिखाई है। इससे भी पश्चिम बंगाल से अपराध की कई घटनाएं सामने आ चुकीं है जो ममता बनर्जी की पुलिस को कटघरे में खड़ा करती है।