बैरिकेडिंग के सवालों पर बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, 26 जनवरी को हिंसा हुई तब ये सवाल क्यों नहीं पूछा गया
दिल्ली पुलिस को स्टील की लाठी दिए जाने संबंधित खबरों के जवाब में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की लाठी पुलिस के हथियारों का हिस्सा कभी नहीं रही है।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन और दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के दौरान संयम और धैर्य दिखाने के लिए पुलिस के जवानों की सराहना की है। एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस के जवानों को उकसाने के प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने अपना धैर्य कायम रखा। दिल्ली पुलिस आयुक्त से जब दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग के बारे में पूछा गया उन्होंने जबाव में कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जब ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया, पुलिस पर हमला किए गए। 26 जनवरी को रिकेड तोड़े गए थे। उस वक्त किसी ने सवाल नहीं उठाया। हमने क्या किया? हमने सिर्फ बैरिकेडिंग को मजबूत किया है ताकि यह फिर से टूट न जाए।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर की बात, बोले- दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी संसाधनों को झोंक देंगे
दिल्ली पुलिस को स्टील की लाठी दिए जाने संबंधित खबरों के जवाब में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की लाठी पुलिस के हथियारों का हिस्सा कभी नहीं रही है। दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिंधू के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमे जनता से एक हजार से ज्यादा वीडियो औ मेल मिले हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
I can't tell you what is that. Steel batons are not a part of Police weaponry: Delhi Police Commissioner SN Srivastava when asked if the metal batons (reportedly seen being carried by some Police personnel) have been taken back https://t.co/bEwIUdwveG
— ANI (@ANI) February 2, 2021
अन्य न्यूज़