बैरिकेडिंग के सवालों पर बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, 26 जनवरी को हिंसा हुई तब ये सवाल क्यों नहीं पूछा गया

 Delhi Police Commissioner
अभिनय आकाश । Feb 2 2021 7:58PM

दिल्ली पुलिस को स्टील की लाठी दिए जाने संबंधित खबरों के जवाब में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की लाठी पुलिस के हथियारों का हिस्सा कभी नहीं रही है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन और दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के दौरान संयम और धैर्य दिखाने के लिए पुलिस के जवानों की सराहना की है। एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस के जवानों को उकसाने के प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने अपना धैर्य कायम रखा। दिल्ली पुलिस आयुक्त से जब दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग के बारे में पूछा गया उन्होंने जबाव में कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जब ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया, पुलिस पर हमला किए गए। 26 जनवरी को रिकेड तोड़े गए थे। उस वक्त किसी ने सवाल नहीं उठाया। हमने क्या किया? हमने सिर्फ बैरिकेडिंग को मजबूत किया है ताकि यह फिर से टूट न जाए। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर की बात, बोले- दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी संसाधनों को झोंक देंगे

दिल्ली पुलिस को स्टील की लाठी दिए जाने संबंधित खबरों के जवाब में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की लाठी पुलिस के हथियारों का हिस्सा कभी नहीं रही है। दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिंधू के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमे जनता से एक हजार से ज्यादा वीडियो औ मेल मिले हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़