ऊधमपुर में दो घरों के ढहने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में बारिश संबंधी घटनाओं में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि भूस्खलन के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अमरनाथ यात्रा भी एहतियाती तौर पर रोक दी गई है। ऊधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण दो घरों के ढहने से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और 13 वर्षीय एक बच्ची घायल हो गई।

इसे भी पढ़ें: भारी बारिश के अनुमान के कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक निलंबित

ऊधमपुर और लौंदना इलाके में मंगलवार रात हुए हादसे में पवन कुमार की मौत हो गई और सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। रुक-रुककर बारिश से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट बल्ली नाला के मोरह पस्सी में भूस्खलन होने से कश्मीर को देश के बाकी से जोड़ने वाला एकमात्र राजमार्ग भी बंद हो गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ भारी बारिश 270 किमी लंबे राजमार्ग से मलबा हटाने का कामबाधित हो रहा है।’’ अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग बंद होने से अमरनाथ यात्रा दिन के लिए रोक दी गई। राज्य मौसम विभाग की निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि ऊधमपुर जिले में मंगलवार शाम आठ बजे तक रिकॉर्ड 342 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार