असम में जापानी इंसेफलाइटिस के आठ नए मामले सामने आए, एक और मरीज की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2022

गुवाहाटी, 31 जुलाई। असम में शनिवार को जापानी इंसेफलाइटिस से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में जुलाई में इस संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 48 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक, असम में जापानी इंसेफलाइटिस के आठ नए मामले आए हैं। इससे राज्य में एक जुलाई से लेकर अब तक कुल 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को असम में जापानी इंसेफलाइटिस से मौत का एकमात्र मामला चिरांग में सामने आया। वहीं, बारपेटा में तीन, जबकि बक्सा, बोंगाईगांव, चराईदेव, मोरीगांव और उदलगुरी में एक-एक मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। असम में शुक्रवार को जापानी इंसेफलाइटिस के सात मामले आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी। मौजूदा समय में साउथ सलमारा, दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग को छोड़कर राज्य के सभी जिले इस संक्रमण से प्रभावित हैं।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू