By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2022
अमेरिका के टुल्सा इलाके में बृहस्पतिवार को एक मकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस हत्या के कोण से इस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्वी टुल्सा से 20 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा के एक रिहायशी इलाके ब्रोकन एरो में बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली। ब्रोकन एरो पुलिस ने बताया कि हत्या के इरादे से आग लगाए जाने की आशंका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने इससे जनता को कोई आसन्न खतरा होने से इनकार किया।
पुलिस प्रवक्ता इथान हटचिन्स ने बताया कि अपराध स्थल का दृश्य जटिल है, इसलिए अभी कोई अन्य सूचना नहीं दी जा रही है। हटचिन्स ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इस मकान में आठ लोगों का परिवार रहता था, जिसमें दो वयस्क और छह बच्चे शामिल थे, लेकिन मृतकों की ठीक तरीके से शिनाख्त नहीं हो पाई है। कैटलिन पावर्स नाम की एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बाहर जा रही थी, तभी उसने अपने घर के पास धुआं उठते हुए देखा और घटना का पता लगाने के लिए रुक गई।
पावर्स ने कहा, ‘‘जब मैं नजदीक गई तो मैंने मकान की छत से धुआं निकलते देखा।’’ पावर्स ने बताया कि दो पुरुष और एक महिला मकान के सामने खड़े थे। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति सामने के दरवाजे से एक महिला को घसीटकर बाहर लाते हुए दिखा था और वह महिला अचेत नजर आ रही थी।