By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021
बीजिंग। पूर्वोत्तर चीन के बंदरगाह शहर डालियान में सोमवार को एक प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन में विस्फोट से आठ लोग घायल हो गए और तीन अन्य लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिनझाओ जिले में डालियान के आवासीय इलाके के निकट स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब छह बजे यह घटना हुई।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक खिड़की के शीशों के टूटने की वजह से आठ लोग घायल हो गए। आग को बुझा लिया गया है और प्राथमिक जांच में इस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में रिसाव की वजह से विस्फोट की बात सामने आई है।