देश भर में आपूर्ति कम होने से अंडा 40% तक महंगा हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

देशभर में अंडे की आपूर्ति कम होने से खुदरा बाजार में उसकी कीमत 40% तक बढ़कर सात से साढ़े सात रुपये प्रति अंडा तक हो गई है। पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश कत्री ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में यह कीमत ऊंची बने रहने के आसार हैं क्योंकि इस साल उत्पादन के 25 से 30 प्रतिशत कम रहने की संभावना है।

कत्री ने कहा, ''अंडों की कीमत में वृद्धि होने की महत्वपूर्ण वजह कई पोल्ट्री (मुर्गीपालन) फार्मों का चालू वर्ष में अपने उत्पादन को घटाना है, क्योंकि पिछले साल उन्हें बेहतर कीमत नहीं मिली थी।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल के नुकसान की वजह से उत्पादकों के बीच फिर से कीमत कम मिलने एवं पशु देखभाल कार्यकर्ताओं के डर के चलते पोल्ट्री फार्म ने अपने उत्पादन को कम किया है और कुछ ने तो अपने फार्म बंद भी किए हैं। व्यापारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के खुदरा बाजार में अंडे की प्रति इकाई कीमत सात से साढ़े सात रुपये तक हो गई है। यह पिछले चार-पांच साल की कीमतों से ज्यादा है। देश के अन्य शहरों में भी यही हालात है।

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स