फेमा उल्लंघन को लेकर दिल्ली में एक दर्जन स्थानों पर ईडी की छापेमारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2017

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज विदेशी विनिमय उल्लंघन के मामले में एक पूर्व विधायक के परिसर सहित दिल्ली में करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधानों के तहत ईस्ट आफ कैलाश, बाराखंबा रोड और दक्षिण दिल्ली में कुछ व्यासायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की गई।

 

इसके अलावा एक पूर्व विधायक के परिसर में भी छापेमारी की गई। राष्ट्रीय राजधानी में करीब दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी चल रही है। समझा जाता है कि यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गुजरात में हाल में एक फार्मा कंपनी के खिलाफ की गई छापेमारी से जुड़ी है।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स