ईडी ने आरईआई एग्रो लिमिटेड की 480 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कई करोड़ के बैंक ऋण धोखाधड़ी के मामले में आरईआई एग्रो लिमिटेड की 480 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। कंपनी बासमती चावल का प्रसंस्करण करती है। ईडी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क करने का प्राथमिक आदेश जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें: एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदंबरम और कार्ति को गिरफ्तारी से मिली छूट बढ़ी

ईडी ने कंपनी के खिलाफ 2016 में मामला दर्ज किया था। यह मामला 3,871.71 करोड़ रुपये की कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित है। ईडी ने कहा कि जब्त की गयी संपत्तियों में जमीन, भवन, राइस मिल मशीनें, कंपनी के दफ्तर आदि शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव

राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे: पुलिस

जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, चालक गिरफ्तार

अमेरिका ने असद को अपदस्थ करने वाले सीरियाई विद्रोही नेता पर घोषित इनाम वापस लिया