Kashmiri students को एमबीबीएस सीटें ‘बेचने’ के मामले में घाटी में ईडी की छापेमारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2023

श्रीनगर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस सीटें ‘बेचने’ के मामले में बृहस्पतिवार को हुर्रियत नेताओं के घरों समेत तीन जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनंतनाग में काजी यासिर, यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में ‘जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट’ के अध्यक्ष जफर भट और अनंतनाग के मट्टन इलाके में मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के घरों पर छापे मारे गए।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly: बजट सत्र के दौरान राज्य की नई महिला नीति लागू की जाएगी

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस की ‘सीटें’ बेचने और आतंकवाद को समर्थन व धन मुहैया कराने के मामले में यह छापेमारी की जा रही है।

प्रमुख खबरें

इलेक्टोरल बॉन्ड योजना बहाल करने पर विचार नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट, खारिज कर दी याचिका

जब रितेश देशमुख ने Genelia से कर लिया रिश्ता खत्म, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Satara क्षेत्र में मजबूत हुई बीजेपी, विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी विपक्षी Maha Vikas Aghadi की मुश्किलें

Solapur क्षेत्र में बीजेपी पर कम हुआ मतदाताओं का भरोसा, लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव के पहले दिया स्पष्ट संदेश