Samajwadi Party के नेता Gayatri Prajapati के ठिकानों पर ED की रेड, आठ ठिकानों पर छापेमारी जारी

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 14, 2024

Samajwadi Party के नेता Gayatri Prajapati के ठिकानों पर ED की रेड, आठ ठिकानों पर छापेमारी जारी

समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। नेता गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है। ये छापेमारी लखनऊ, अमेठी, मुंबई समेत कुल आठ जगहों पर की जा रही है। ये रेड अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में डाली गई है। इससे पहले भी इस वर्ष जनवरी में गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के ठिकानों पर रेड की गई थी।

 

गायत्री प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जारी धनशोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और अमेठी, महाराष्ट्र में मुंबई और दिल्ली में कुल 14 परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गायत्री प्रजापति के घर पर उनका बेटा और उनकी पत्नी भी उपस्थित है। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम अलमारी और अन्य सामानों को खंगालने में जुटी हुई है। टीम घर में दस्तावेजों की तलाशी भी ले रही है।

 

सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में प्रजापति के घर पर छापेमारी की जा रही है। ईडी ने उत्तर प्रदेश सतर्कता विभाग की प्राथमिकी के आधार पर 2021 में धनशोधन का मामला दर्ज किया था। इस प्राथमिकी में प्रजापति और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ अवैध रेत खनन और आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप लगाए गए थे। केंद्रीय एजेंसी ने जनवरी में प्रजापति, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मुंबई में स्थित चार फ्लैट और लखनऊ में स्थित कई भूखंड कुर्क किए थे।

 

ईडी ने तलाशी के बाद यह कार्रवाई की थी। ईडी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहने के दौरान प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों ने विभिन्न काल्पनिक और दिखावटी लेनदेन के माध्यम से अवैध धन को ‘सफेद’ किया और कई संपत्तियां अर्जित कीं। एजेंसी ने कहा था कि प्रजापति ने अवैध रूप से हासिल नकदी को जमा करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों का भी उपयोग किया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह सात बजे गायत्री प्रजापति के घर पहुंची। टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भी मौजूद था। 

प्रमुख खबरें

CO Anuj Chaudhary के एक और वीडियो ने पूरे संभल को हिला डाला, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

Health Tips: रात के समय इन फलों का सेवन करना सेहत पर पड़ सकता है भारी, शरीर को घेर सकती हैं बीमारियां

Birthday Special: 31वां जन्मदिन मना रहे हैं मोहम्मद सिराज, जानें गेंदबाज की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ

रान्या राव मामले में बड़ा खुलासा, एयरपोर्ट पर मदद करने के लिए DGP पिता ने दिया था निर्देश