ED ने विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग ऐप मामले में बैंक में जमा 80 करोड़ रुपये की राशि के लेनदेन पर रोक लगाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने एक ‘‘अवैध’’ ऑनलाइन विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग ऐप के परिचालन से जुड़े धन शोधनमामले में छापेमारी के बाद, बैंक में जमा लगभग 80 करोड़ रुपये की रकम के लेन-देन और डीमैट शेयरों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है।

इस ऑनलाइन मंच पर, निवेशकों से 500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। ‘ऑक्टाएफएक्स’ ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट से संबंधित मामले में 22 जुलाई को मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित स्थानों पर छापे मारे गए थे।

ईडी ने कहा, “ऑक्टाएफएक्स पर विदेशी मुद्रा व्यापार की आड़ में निवेशकों से धोखाधड़ी के जरिए प्राप्त धनराशि को सेबी में पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में निवेश के रूप में डाल दिया गया है, ताकि उन्हें वैध निधि के रूप में प्रदर्शित किया जा सके। एजेंसी ने जांच के सिलसिले में इस महीने की शुरुआत में कुछ टेलीविजन कलाकारों के बयान दर्ज किए थे।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात

Mahabharata: कौरवों को युद्ध में हराने के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था महायज्ञ, आज भी मौजूद हैं अवशेष

राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की परत; कुल AQI गिरकर 293 पर पहुंचा

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध