आर्थिक अपराध शाखा का प्रभारी रिश्वत लेते पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बृहस्पतिवार को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के प्रभारी को कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि उसके पति, भाई और दो बेटियों के खिलाफ नूंह के नगर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक यशपाल (जो ईओडब्ल्यू के प्रभारी भी हैं) ने शिकायतकर्ता के परिवार का नाम मामले से हटाने के लिए आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

उसने आरोप लगाया कि रकम देने के बाद अधिकारी ने फिर से एक लाख रुपये और देने का दबाव बनाया और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसके परिवार को जेल में डाल दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, यशपाल को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

मनमोहन सिंह के परिजनों, मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता

Jammu and Kashmir । खराब मौसम का कहर, बांदीपोरा और किश्तवाड़ में खाई में गिरे वाहन, 4 जवानों समेत 8 लोगों की मौत

कांग्रेस नेता ने फडणवीस की चुनावी जीत को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी