छोटे बच्चे को हो जाए सर्दी और खांसी, तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

FacebookTwitterWhatsapp

By मिताली जैन | Feb 13, 2022

छोटे बच्चे को हो जाए सर्दी और खांसी, तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

छोटे बच्चे बेहद ही नाजुक होते हैं। खासतौर से, एक साल से कम उम्र के बच्चे का इम्युन सिस्टम इतना मजबूत नहीं होता है, जिसके कारण वह बार-बार बीमार हो जाते हैं। ऐसे में अधिकतर पैरेंट्स बच्चे को दवाईयां देते हैं। हालांकि, इतनी कम उम्र में बार-बार दवाईयों का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसी कई कॉमन हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, जिनका बेबी अक्सर सामना करते हैं और उसे कुछ घरेलू उपचार के जरिए आसानी से ठीक किया जा सकता है। मसलन, अगर बच्चे को सर्दी और खांसी हो गई हैं तो ऐसे में आप कुछ नुस्खों को अपनाकर उसे आराम दिलवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन आसान होम रेमिडीज के बारे में-

इसे भी पढ़ें: रात को सोने से पहले पीएं यह ड्रिंक, आएगी अच्छी नींद

पिलाएं ब्रेस्ट मिल्क

हर मां को यह पता होना चाहिए कि मां का दूध बच्चे के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। यह उनके शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। इसलिए, सर्दी और खांसी होने पर बच्चे को मां का दूध अवश्य पिलाते रहें। हो सकता है कि बच्चे इस दौरान अच्छी तरह ब्रेस्ट मिल्क ना लें, लेकिन चिंता न करें, मां का दूध पिलाते रहें। साधारण सर्दी-खांसी के लिए आपको वास्तव में कोई अन्य दवा देने की जरूरत नहीं है। मां का दूध ही समस्या का समाधान कर देगा।


नमक का पानी

नमक का पानी भी सर्दी और खांसी में उपचार के रूप में काम करता है। आप घर पर नमक का बना पानी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप मार्केट में मिलने वाले सलाइन वाटर का इस्तेमाल करते है, तो इससे बच्चे को अधिक लाभ मिलता है, क्योंकि इसमें नमक और पानी का उचित अनुपात होता है। अपने बच्चे की बंद नाक में कुछ बूंदें डालें। यह घरेलू उपाय आपके बच्चे की नाक को खोलने में मदद करेगा और इससे उसे बहुत अधिक राहत मिलेगी। बच्चे की नाक को भी बीच-बीच में साफ करते रहें।

इसे भी पढ़ें: ना करें घर में बचे हुए चावलों को फेंकने की भूल, बच्चों के लिए बनाएं ये 2 टेस्टी स्नैक्स

करें लहसुन और अजवायन का धुंआ 

यह एक आसान घरेलू उपाय है, लेकिन इससे बच्चे को बहुत अधिक रात मिलती है। अजवाइन वायरस और बैक्टीरिया को मारता है। लहसुन भी एक एंटी-बैक्टीरियल की तरह काम करता है। इसके लिए, सबसे पहले तवे पर लहसुन की 2-3 बड़ी कली और कुछ चुटकी अजवायन को एक मिनट के लिए भून लें। आपको इससे धुआं निकलता दिखेगा, जिसकी एक तेज गंध होगी। अब इस मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें और अपने बच्चे के पास रखें। मिश्रण की महक आपके बच्चे की सर्दी-खांसी को ठीक कर देगी। आप चाहें तो मिश्रण को पाउच में भी बांधकर बच्चे के करीन रख सकते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे पीएम मोदी, ट्रंप-पुतिन ने भी जताया दुख

IPL 2025 LSG vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में दी मात, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

IPL 2025 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती, कौन पड़ेगा भारी?

LSG vs DC: ऋषभ पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का ऐसा था रिएक्शन, LSG के कप्तान की इस हरकत के खफा दिखे