Pakistan में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता, अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2024

पाकिस्तान में बुधवार को भूकंप आया और शाम करीब 4:04 बजे पूरे देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मध्यम तीव्रता के भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई और नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पोस्ट में कहा कि भूकंप की तीव्रता: 4.3, 24-01-2024, 16:16:41 IST, अक्षांश: 36.39 और लंबाई: 71.78, गहराई: 10 किमी, स्थान: पाकिस्तान पर आया।

इसे भी पढ़ें: Chinese Soldier ने LAC पर कहा- जय श्री राम, पूरा भारत हैरान, पाकिस्तान हुआ परेशान

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) देश भर में भूकंप गतिविधियों की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है। एनसीएस 155 स्टेशनों के राष्ट्रीय भूकंपीय नेटवर्क का रखरखाव करता है, जिनमें से प्रत्येक में अत्याधुनिक उपकरण हैं और यह पूरे देश में फैला हुआ है। यह अपने 24x7 माध्यम से पूरे देश में भूकंप गतिविधि पर नज़र रखता है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?