Himachal Pradesh में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर राज्य में 6.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 156 किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि शिमला, मंडी और कई अन्य स्थानों पर लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: हाथरस में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई.रिक्शा को मारी टक्कर, पांच की मौत

आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के सभी 12 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत और आस-पास के क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में भूकंप के 10 से अधिक झटके महसूस किए, जिनकी तीव्रता तीन से चार के बीच थी।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स