यूनान के द्वीपों पर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, एक महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2017

एथेन्स। पश्चिमी तुर्की के एजियन तट और यूनान के लेसबोस एवं शियोस द्वीपों पर 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे एक महिला की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए। अधेड़ उम्र की यह महिला करीब सात घंटे तक वृसा के लेसबोस गांव स्थित अपने घर के मलबे में दबी थी। भूकंप के चलते यह इलाका पूरी तरह तबाह हो गया है और महिला के घर समेत कई घर ढह गये थे।

लेसबोस के महापौर स्पाईरोस गैलिनोस ने ट्वीट किया, हमारी एक नागरिक वृसा स्थित अपने घर में फंसी थीं और उन्हें मृत अवस्था में उनके घर से बाहर निकाला गया। यूनान के ईआरटी सरकारी टीवी ने बताया, हमलोग आपदा का सामना कर रहे हैं, यह बेहद मुश्किल भरी स्थिति है।

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं