By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2017
एथेन्स। पश्चिमी तुर्की के एजियन तट और यूनान के लेसबोस एवं शियोस द्वीपों पर 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे एक महिला की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए। अधेड़ उम्र की यह महिला करीब सात घंटे तक वृसा के लेसबोस गांव स्थित अपने घर के मलबे में दबी थी। भूकंप के चलते यह इलाका पूरी तरह तबाह हो गया है और महिला के घर समेत कई घर ढह गये थे।
लेसबोस के महापौर स्पाईरोस गैलिनोस ने ट्वीट किया, हमारी एक नागरिक वृसा स्थित अपने घर में फंसी थीं और उन्हें मृत अवस्था में उनके घर से बाहर निकाला गया। यूनान के ईआरटी सरकारी टीवी ने बताया, हमलोग आपदा का सामना कर रहे हैं, यह बेहद मुश्किल भरी स्थिति है।