Career Tips: पंजाब यूनिवर्सिटी से संगीत की डिग्री लेकर दुनिया में कमाएं अपना नाम, मिलेंगी अपार संभावनाएं

By अनन्या मिश्रा | Nov 19, 2024

फेमस पंजाबी गायक सतिंदर सरताज को शायद ही ऐसा कोई होगा, जो नहीं जानता है। उन्होंने पूरी दुनिया में संगीत का जादू बिखेरा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सतिंदर सरताज ने संगीत की बारीकियां पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग से सीखी हैं। सतिंदर सरताज ने पंजाब यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की और पूरी दुनिया में छा गए। पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग की तरफ से करवाए जा रहे मास्टर कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को रोजगार के तमाम अवसर मिल रहे हैं।


पंजाब यूनिवर्सिटी का म्यूजिक विभाग

पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग की स्थापना साल 1987 में हुई थी। शुरूआत में इस विभाग ने एक कोर्स शुरू किया था। लेकिन बाद में धीरे-धीरे कोर्सेज की संख्या बढ़ा दी गई। वर्तमान समय में एमए म्यूजिक वोकल और एमए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल की पढ़ाई करवा रहा है। इन दोनों ही कोर्सेज में 17-17 सीटें हैं। वहीं मांग अधिक होने की वजह से इनमें एडमिशन के लिए 100 से अधिक आवेदन आते हैं। स्नातक में म्यूजिक विषय होने के बाद स्टूडेंट्स यहां अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: RRB JE 2024: आरआरबी जेई भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस एक्टिव, ऐसे करें चेक


इसके अलावा यह विभाग एमफिल भी करवा रहा है और इसमें विभाग हॉबी कोर्स भी चला रहा है। जिसमें तमाम लोग हिस्सा ले रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी का म्यूजिक विभाग यहां का ऐसा विभाग है, जिसकी जरूरत हर जगह है। हर कार्यक्रम की शुरूआत संगीत से होती है, ऐसे में स्टूडेंट्स की प्रतिभा में कार्यक्रमों के जरिए निखार भी आ रहा है। 


रोजगार के तमाम अवसर

बता दें कि पंजाब विश्वविद्यालय के म्यूजिक विभाग से पास आउट स्टूडेंट्स आज के समय में इंडस्ट्री में अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं। यहां से पास आउट छात्र इवेंट प्लानर से लेकर बैंड बनाने तक का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा तमाम स्टूडेंट्स विदेशो में भी नौकरी कर रहे हैं। वहीं कई छात्र म्यूजिक कोचिंगों का भी संचालन कर रहे हैं और कई छात्र टीचिंग के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। वहीं पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज भी यहां के एलुमनी हैं। जिनका पूरी दुनिया में नाम है। ऐसे में अगर आप भी संगीत में दिलचस्पी रखते हैं, तो म्यूजिक से मास्टर डिग्री कर बेहतर भविष्य बना सकते हैं। यहां पर आपको रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे।

प्रमुख खबरें

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन

Raha Christmas Video Viral: आलिया भट्ट की बेटी राहा ने क्रिसमस की खुशियाँ फैलाईं, सबसे प्यारे तरीके से दी सबको शुभकामनाएँ दीं

Christmas पर Jennifer Lopez के लिए गिफ्ट लेकर आए Ben Affleck

प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही BJP, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दावा