दुती ने स्वर्ण पदक जीता लेकिन ओलंपिक से चूकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2016

ताओयुआन सिटी। प्रतिभाशाली फर्राटा धाविका दुती चंद ने ताइवान ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। बीजिंग से यहां पहुंचने के एक घंटे के भीतर उसने 100 मीटर हीट्स पूरी की और पांच घंटे बाद फाइनल दौड़कर स्वर्ण पदक जीता। उसने 11.50 सेकंड का समय निकाला जबकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्तर 11.32 सेकंड है। लंबी कूद के खिलाड़ी अंकित शर्मा ने 7.67 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले दुती बीजिंग में आईएएएफ विश्व चैलेंज में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ चौथे स्थान पर रही भारत की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की सदस्य थी। वह यहां टूर्नामेंट शुरू होने से दो घंटे पहले बीजिंग से ताइवान पहुंची। वह महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले के फाइनल में भी दौड़ेगी।

 

दुती के कोच एन रमेश ने निराशा जताई कि बीजिंग में 100 मीटर व्यक्तिगत फर्राटा में सूची में नाम होने के बावजूद दुती को दौड़ने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘उसे 100 मीटर में भाग लेना था और उसने वार्मअप भी शुरू कर दिया था लेकिन उसे बताया गया कि उसकी जगह किसी और को भाग लेना है।''

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स