डस्टिन जानसन जेनेसिस दुनिया के नंबर एक गोल्फर बने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2017

पैसीफिक पालिसेड्स (अमेरिका)। डस्टिन जानसन जेनेसिस ओपन में पांच शाट की जीत के साथ रिविएरा कंट्री क्लब में पहली बार खिताब जीतकर दुनिया के नंबर एक गोल्फर बन गए। अंतिम दिन जानसन ने तीसरे दौर में 64 और अंतिम दौर में 71 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 167 रहा।

जानसन एक समय नौ शाट से आगे चल रहे थे। उन्होंने इसके बाद कुछ गलतियां की लेकिन इसके बावजूद आसान जीत दर्ज करने में सफल रहे। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया के जेसन डे का शीर्ष पर 47 हफ्ते का अभियान खत्म हो गया। डे अंतिम दो दौर में 75 और 71 के स्कोर से दो ओवर 286 के कुल स्कोर से संयुक्त 64वें स्थान पर रहे।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज