By अभिनय आकाश | Feb 21, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत में आज चीन सीमा पर शांति के समय की सबसे बड़ी तैनाती है और यह पीएम मोदी थे जिन्होंने सेना भेजी थी, राहुल गांधी ने नहीं। उनकी यह टिप्पणी तवांग में चीनी सेना के साथ झड़प पर सरकार द्वारा चर्चा से इनकार करने के मुद्दे पर संसद में विपक्ष के विरोध के बीच सामने आई है। सामाचर एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी ने एलएसी पर सेना की सबसे बड़ी टीम तैनात की है।
एसजयशंकर से जब पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी अक्सर ये सवाल उठाते रहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर विदेश मंत्री कभी भी चीन का नाम नहीं लेना चाहते हैं। इसके जवाब में एस जयशंकर ने कहा कि एलएसी पर भारतीय सेना को किसने भेजा। जयशंकर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी ने भेजा? जयशंकर ने कहा कि हमने इतिहास में सबसे बड़ी पीस टाइम सैन्य तैनाती बॉर्डर पर की है। जयशंकर ने तंज कसते हुए अपने ही अंदाज में कहा कि प्लजी इसे नोट करें, चीन और इसकी स्पेलिंग को C.H.I.N.A बोल कर मजाकिया लहजे में बताया। न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में विदेश मंत्री ने कांग्रेस, जॉर्ज सोरोस से लेकर विदेशी मीडिया पर भी निशाना साधा। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कहती है कि न तो आप और नही पीएम नरेंद्र मोदी चीन की बात करते हैं।