Ask Me Anything सेशन के दौरान यूजर ने विद्या बालन से पूछ लिया कुछ ऐसा, गुस्से में अभिनेत्री ने दे दिया यह जवाब

By एकता | Mar 16, 2022

साल 1995 से टेलीविज़न धारावाहिक हम पांच से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक से बढ़कर एक फीमेल लीड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमख़म दिखाने वाली विद्या ने कई राष्ट्रीय और फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए हैं। अभिनेत्री की सुंदरता के जितने लोग कायल हैं उससे ज्यादा लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हैं। ऐसा क्यों हैं इसका ताजा उदाहरण अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये दिया।

 

इसे भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अपनी पहली होली मनाएंगी तेजस्वी प्रकाश, मीडिया के साथ शेयर किया प्लान


हाल ही में अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ 'मुझसे कुछ भी पूछें' सेशन किया। इस दौरान अभिनेत्री के फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल किए जिसके अभिनेत्री ने अपने अंदाज में जवाब भी दिए। 'मुझसे कुछ भी पूछें' सेशन के दौरान एक यूजर ने अभिनेत्री को शर्मिंदा करने के लिए उनसे उनके वजन के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए विद्या ने एक स्केच साझा किया। स्केच में एक महिला जमीन पर लेती हुई हैं और उसने अपने पैर ऊपर किये हुए हैं। पैर के ऊपर महिला ने वजन तौलने की मशीन रखी हुई है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था ये खुद को तौलने का सही तरीका है मैं इतने सालों से गलत कर रही थी।

 

इसे भी पढ़ें: बिकिनी पहनकर भोजपुरी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने दिए कातिलाना पोज, अदाएं देखकर फैंस के छूटे पसीने


एक अन्य यूजर ने अभिनेत्री से सवाल किया कि वह हॉट फोटोशूट क्यों नहीं करती। इसके जवाब में विद्या ने अपनी एक पसीने में भीगी हुई फोटो शेयर की और लिखा कि अभी गर्मी है और मैं शूटिंग कर रही हूँ, तो हॉट फोटोशूट ही हुआ ना। एक यूजर ने विद्या से उनकी उम्र के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में लिखा कि उनकी उम्र गूगल कर लें। काम की बात करें तो अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म शेरनी में मुख्य भूमिका निभाती नजर आयी थीं। विद्या बालन जल्द ही अभिनेत्री शेफाली शाह के साथ थ्रिलर फिल्म जलसा में दिखाई देगी। यह फिल्म 18 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।


प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद