डुप्लेसिस के पास अब युवा बल्लेबाजों के लिए अधिक समय होगा: डुसेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2020

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन का मानना है कि कप्तानी से हटने के बाद टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के पास अब युवाओं के साथ ‘जानकारी को साझा’ करने का अधिक समय होगा। डु प्लेसिस ने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी 20 प्रारुप की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। डुसेन से स्पोर्ट्स 24 से कहा, ‘‘ कप्तानी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसके साथ आपको कई चीजों को कंधे पर उठाना होता है। आपके काम का हमेशा आकलन होता रहता है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट ‘आईसीयू’में , कहा इसके प्रमुख ने

आपको आलोचना और प्रशंसा से भी निपटना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शायद फाफ (डुप्लेसिस) के कंधे से यह बोझ हट गया, ऐसा नहीं है कि उन्हें यह भूमिका निभाने में कभी परेशानी हुई। अब उनके पास युवा बल्लेबाजों के लिए अधिक समय होगा, कप्तानी के कारण पहले वह ऐसा नहीं कर पाते थे।’’ डुसेन ने कहा, ‘‘उनके पास ज्ञान का खजाना है जिससे युवा बल्लेबाजों के फायदा हो सकता है जैसा कि मेरे साथ पिछले 18 महीने से हो रहा है।

प्रमुख खबरें

मौजूदा फॉर्म के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप में डिंग के खिलाफ गुकेश जीत के दावेदार : Carlsen

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, Dolly Chaiwala को मिलेगा चांस? यहां जानें सच

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द