UPSC परीक्षा के चलते रविवार को सुबह छह से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी Namo Bharat ट्रेन सेवाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2024

नयी दिल्ली। आगामी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा के मद्देनजर रविवार को सुबह छह से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के आसपास स्थित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई


फिलहाल, नमो भारत ट्रेनें साहिबाबाद से गाजियाबाद के मोदी नगर उत्तर तक आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलती हैं। बयान में कहा गया है कि नमो भारत के परिचालन खंड के आसपास कई शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां कई परीक्षार्थी अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जाते हैं। बयान में कहा गया है कि आम तौर पर रविवार को ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होती हैं, लेकिन आने वाले रविवार को ये सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होंगी।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल