जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 पहुंचा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2019

लखनऊ (उप्र)। बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से बुधवार को एक और रोगी की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई तथा 44 रोगी अब भी भर्ती हैं। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में शराब पीने से बीमार एक और रोगी की मौत हो गयी जिसको मिला कर मरने वालो का आंकड़ा 15 पहुंच गया है। इस बीच जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। एक अन्य आरोपी दानवीर सिंह अब भी फरार है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने मंगलवार को बताया था कि रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव और उसके आसपास के इलाके के कई लोगों ने सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात को शराब पी थी उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उनमें से 12 लोगों की मौत बाराबंकी में ही हो गयी थी। मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं। 

किंग जार्ज मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बुधवार को  भाषा  को बताया कि ट्रामा सेंटर में बुधवार तड़के एक और रोगी मनिराम (50) की मौत हो गयी। जबकि बाराबंकी से आये शराब से बीमार दो लोगों की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इनमें एक मृतक का नाम रामस्वरूप (50) जबकि दूसरे का नाम विनय शंकर (35) था । ट्रामा सेंटर में अब तक 47 रोगी लाये गये थे जिसमें से तीन की मौत हो गयी जबकि 44 अब भी बीमार है जिनमें से 10 रोगी गंभीर होने के कारण आईसीयू में भर्ती हैं।

इसे भी पढ़ें: जून में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक: रिपोर्ट 

डॉ. तिवारी ने बताया कि अब तक आठ रोगियों की डायलिसिस केजीएमसी में हुई जबकि चार रोगियों की डायलिसिस बलरामपुर अस्पताल में हुई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि उनके अस्पताल में चार रोगी डायलिसिस के लिये लाये गये थे जिन्हें डायलिसिस के बाद केजीएमसी वापस भेज दिया गया है। उनके अस्पताल में कोई भी रोगी भर्ती नहीं है। उधर बाराबंकी के रामनगर थानाक्षेत्र के रानीगंज में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि रामनगर के ग्राम भिंड अमराई पुल के पास हुई मुठभेड़ में जायसवाल के पैर पर गोली लगी । उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत, केजीएमसी में 33 भर्ती

मामले के दो आरोपियों जायसवाल और दानवीर सिंह पर बीस-बीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि शराब व्यापारी के रामनगर स्थित गोदामों पर बीती रात पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की। इससे पूर्व पुलिस शराब की दुकान पर काम करने वाले सुनील, पीताम्बर व शिवम् को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मंगलवार को मारे गये लोगों के परिजन को दो—दो लाख रुपये की सहायता का एलान किया है। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, नौ आबकारी कर्मियों और दो पुलिस अफसरों को निलम्बित कर दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के अनुसार मामले की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय टीम अन्य पहलुओं के अलावा इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक साजिश तो नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी हापुड़ और आजमगढ़ में हुई ऐसी घटनाओं में राजनीतिक साजिश सामने आयी है, लिहाजा जांच के दायरे में इस बिंदु को भी लाया गया है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ