By एकता | Dec 21, 2022
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने रिवीलिंग कपड़ों की वजह से सुर्खियों में आ गयी हैं। इस बार अभिनेत्री किसी ट्रोलिंग का शिकार नहीं हुई बल्कि सीधा पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गयी हैं। जी हाँ, सही सुना आपने उर्फी को रिवीलिंग कपड़े पहनने पर दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस फ़िलहाल अभिनेत्री से पूछताछ कर रही है, अभी तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
रिवीलिंग कपड़ें पहनकर फंसी उर्फी
उर्फी जावेद अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग करने के लिए दुबई गई हुई हैं। दुबई में अभिनेत्री ने अपने बनाए हुए कपड़ों में इंस्टाग्राम के लिए एक रील शूट की, जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, उर्फी ने जिस जगह पर रील शूट की थी, वह एक खुली जगह थी और दुबई के नियमों के अनुसार उस जगह पर रिवीलिंग कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। इसलिए दुबई पुलिस ने अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया और अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।
उर्फी के करीबी ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि अभिनेत्री के ऑउटफिट में कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन ड्रेस पहनकर उर्फी ने एक ओपन एरिया में वीडियो शूट की थी, जो दुबई के नियमों के खिलाफ थी। इसलिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं। खबरों के मुताबिक, पुलिस उर्फी के भारत लौटने की टिकट पोस्टपॉन कर सकते हैं।
एमटीवी स्पिल्ट्सविला में नजर आई थीं उर्फी
उर्फी जावेद, साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। अभिनेत्री पहले ही हफ्ते में घर से बेघर हो गयी थी। इसके बाद अभिनेत्री सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं, जहाँ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। हाल ही में उर्फी एमटीवी स्पिल्ट्सविला के 14वें सीजन में बतौर गेस्ट नजर आई थी।