दिल्ली में डीटीसी बस में आग लगी, दो यात्री मामूली रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2024

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में रविवार शाम आग लग गई, जिसमें करीब 15 यात्री सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस चालक ने शाम पांच बजकर 43 मिनट पर आग लगने की सूचना पीसीआर को दी जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया।

बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि जब बस में आग लगी तब उसमें लगभग 15 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, जब बस शाम करीब सवा पांच बजे रिंग रोड पर पहुंची तो पीछे से धुआं निकलने लगा।

चालक ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझाई। इसने कहा कि सभी यात्री बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन एक बच्चा और एक व्यक्ति नीचे उतरते समय मामूली रूप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई। इसने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार