By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2024
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में रविवार शाम आग लग गई, जिसमें करीब 15 यात्री सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस चालक ने शाम पांच बजकर 43 मिनट पर आग लगने की सूचना पीसीआर को दी जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि जब बस में आग लगी तब उसमें लगभग 15 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, जब बस शाम करीब सवा पांच बजे रिंग रोड पर पहुंची तो पीछे से धुआं निकलने लगा।
चालक ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझाई। इसने कहा कि सभी यात्री बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन एक बच्चा और एक व्यक्ति नीचे उतरते समय मामूली रूप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई। इसने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।