ड्राई स्किन होंगी छूमंतर, बस इस तरह से घर पर बनाएं एलोवेरा बॉडी लोशन

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 27, 2024

विंटर सीजन में ड्राई स्किन से हम सभी परेशान रहते है। कितना भी ध्यान रखे लें स्किन का फिर सूखी त्वचा हो जाती है। हवा में नमी इतनी कम होती है कि स्किन ड्राई होने लगती है। स्किन को सॉफ्ट और मुलायम बनाने के लिए आपको महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स लेने की कोई जरुरत नहीं है। अपनी स्किन मुलायम और चिकनी बनाने के लिए आप घर पर ही बॉडी लोशन बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बॉडी लोशन बनाने का तरीका।

बॉडी लोशन बनाने के लिए सामग्री

 

- 1 कप नारियल तेल

- 1 कप एलोवेरा पत्ती

- लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें

- लोबान ऑयल की कुछ बूंदें

 

एलोवेरा बॉडी लोशन कैसे बनाएं


ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा बॉडी लोशन तैयार करते हैं। सबसे पहले एलोवेरा को काटकर साफ करें। एलोवेरा के कांटों और छिलकों को भी निकाल लें। फिर इसको जेल को निकालें। इसे जेल को गंदगी को साफ करने के लिए इसे पानी में धो लें। इसके बाद टिशू पेपर से एक्सट्रा पानी को निकाल दें। अब जेल को अच्छे ब्लेंड कर लीजिए। जब लोशन में हल्की और मक्खन जैसी कंसिस्टेंसी आ जाए तो इसमें लैवेंडर और लोबान मिलाएं। इसके बाद अच्छे से मिक्स करके अपने पसंदीदा एयर टाइट कंटेनर में इसे पैक करें। बॉडी लोशन तैयार करते है। इसको आपको 15-20 दिन के लिए आराम से रख सकते हैं। नहाने के तुरंत बंद इस लोशन को लगाए ताकी बेस्ट रिजल्ट मिले।

प्रमुख खबरें

CM के नाम के ऐलान में देरी पर प्रियंका चतुर्वेदी का तंज, अगर फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है तो...

उप्र : दलित लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद

Squid Game season 2 Trailer Out | नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो स्क्विड गेम सीज़न 2 का ट्रेलर , नए खिलाड़ी की एंट्री से मचा कोहराम

Sambhal: पत्थरबाजों के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, सार्वजनिक जगहों पर लगेंगे पोस्टर, होगी नुकसान की वसूली