Thane में 5.85 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.85 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ मेफेड्रोन बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तुर्भे पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ के दल ने बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे शिल-फाटा के पास से इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से 58.5 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठाणे के मुंब्रा का निवासी है और पहले कबाड़ का कारोबार करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी ने यह मादक पदार्थ कहां से खरीदा था और किसे बेचने जा रहा था।

प्रमुख खबरें

एचआईएल की वापसी से उत्साहित हैं भारतीय कप्तान Harmanpreet, व्यक्तिगत विकास का श्रेय लीग को दिया

Congress की 10 पीढ़ियां भी आ जाएं तो...वोटिंग के बीच CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान

महाराष्ट्र के उल्हासनगर से महज इतनी दूरी पर स्थित है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, प्राकृतिक नजारे देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Sreejesh को आगामी हॉकी इंडिया लीग के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी में हॉकी निदेशक नियुक्त किया गया