By रेनू तिवारी | Sep 16, 2024
जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में भारतीय सेना ने किस तरह से छुपे हुए आतंकवादियों को बिल से निकाल-निकाल कर मारा है उसकी एक झलक ड्रोन शूट में कैद हो गयी हैं। पहली बार किसी एनकाउंटर का एक वीडियो इस तरह से सामने आया हैं जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही हैं और गोलीबारी में भागता हुआ आतंकी मारा जाता हैं। भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। यह वीडियो बारामूला जिले के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में हो रही मुठभेड़ के दौरान का है जब,आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान एक ड्रोन फुटेज सामने आया है।
मुठभेड़ के एक वीडियो आया सामने, आतंकवादी आंखों के सामने हुआ ढेर
ड्रोन पर कैद बारामुल्ला के क्रेरी में मुठभेड़ के एक वीडियो में तीन आतंकवादियों में से एक को भागने की कोशिश में इमारत से बाहर भागते हुए देखा जा सकता है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे मार गिराया गया। वीडियो की फुटेज में आतंकवादी इमारत से भागने के रास्ते की ओर भागता हुआ दिखाई दे रहा था। सुरक्षा बलों ने उस पर दूर से गोली चलाई और उसे मार गिराया। वह जमीन पर गिर गया और अधमरी अवस्था में झाड़ियों की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। रात भर जारी बारामूला मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए।
केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़े आतंकी हमले
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में इस तरह के आतंकवादी हमले काफी ज्यादा बढ़ गये हैं। ऐसा लग रहा है कि आतंकी जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं। चुनाव से पहले पिछले कुछ हफ्तों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी जा रही है। बारामुल्ला में हो रहे एंकाउंडर के दौरान ही जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हो रही मुठभेड़ के दौरान भी तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इस अभियान में किश्तवाड़ के चटरू में पिंगनल दुगड्डा के आसपास का इलाका भी शामिल है, जिसमें दो सैनिक- नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए, जबकि दो अन्य सैनिक घायल हो गए। डोडा, उधमपुर और कठुआ जिलों में हुए हमलों सहित हिंसा में हाल ही में हुई वृद्धि के परिणामस्वरूप लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो सेना कप्तान और सात सैनिक शामिल हैं। आतंकवादी गतिविधियों में यह वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को इस क्षेत्र की योजनाबद्ध यात्रा से कुछ ही घंटे पहले हुई है।