रिलीज हुआ Drishyam 2 का ट्रेलर, विजय सालगांवकर को अतीत से रुबरु करवाने आ रहे हैं Akshay Khanna

By एकता | Oct 17, 2022

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर को गोवा में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है। इस मौके अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन समेत फिल्म की सारी स्टार कास्ट वहां मौजूद थी। दृश्यम का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और इसे लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। बता दें, दृश्यम फ़्रेंचाइज़ी की दूसरी फिल्म का लोग पिछले सात साल से इंतजार कर रहे थे, जो इस साल नवंबर की 18 तारिख को ख़त्म होने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें: Prithviraj Sukumaran के जन्मदिन पर फैंस को मिली स्पेशल ट्रीट, Salaar से रिलीज हुआ अभिनेता का एक्सक्लूसिव पोस्टर


संस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर

फिल्म 'दृश्यम 2' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जो जबरदस्त सस्पेंस से भरा हुआ नजर आ है। 2.5 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत पिछले फिल्म के दृश्यों के साथ होती है, जिसमें अजय देवगन यानी विजय सालगांवकर लाश को दफनाते नजर आ रहे हैं। पीछे बैकग्राउंड में अभिनेता की आवाज में 'सच पेड़ के बीज की तरह है जितना भी चाहे दफना लो वो एक दिन बाहर आ ही जाता है' डायलाग सुनाई दे रहा है। शुरुआत से लेकर अंत तक दृश्यम के ट्रेलर में कई ट्विस्ट एंड टर्न के साथ फिल्म की आधी अधूरी कहानी देखने को मिल रही है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Updates: शालीन के लिए Sumbul Touqeer ने नजरअंदाज की पापा की नसीहत, भड़के Salman Khan


एक तरह जहाँ अजय (विजय) अपनी फैमिली को बचाते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरह तब्बू (मीरा) अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ती दिख रही है। इस बार विजय सलगांवकर और मीरा देशमुख की लड़ाई में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है और इसे और कोई नहीं बल्कि अभिनेता अक्सर खन्ना निभाने वाले हैं। अक्षय की मौजूदगी ने ट्रेलर को और भी दमदार बना दिया है। अब देखना ये होगा कि अजय, अक्षय और तब्बू की जोड़ी इस फिल्म में पहले जितना ही कमाल पाएगी या नहीं।


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत