Benefits of Tulsi Water: रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीने से सेहत के मिलते है अनगिनत फायदे

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 27, 2024

हिंदू धर्म में कई सदियों से तुलसी के पौधे की पूजा की जा रही है। धार्मिक कार्यों में तुलसी के पत्तों का प्रयोग भी किया जाता है। तुलसी मे कई औषधीय गुण होते जो बीमारियों के इलाज करने में सक्षम है। अगर तुलसी की पत्तियों का सेवन रोजाना किया जाए तो खासा फायदा होता है। आप तुलसी के पत्तों को पानी में कुछ देर के लिए डाल लें। इसके बाद खाली पेट तुलसी का पानी जरुर पिएं। इससे कई फायदा मिलता है। 

तनाव दूर होगा

तुलसी के पत्ते सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। तुलसी की पत्तियों में एडाप्टोजेन्स की अच्छी मात्रा होती हैं जो तनाव के लेवल को कम करता है। तुलसी का पानी पीने से तनाव दूर होता है। यह आपके तंत्रिका तंत्र को आराम देने और ब्लड फ्लो को बढ़ाने में भी मदद करता है। इसके सेवन से इंद्रियों को शांति मिलती और तनाव भी दूर हो जाता है।

पाचन बेहतर रहता है

अगर आप रोजाना खाली पेट तुलसी का पानी पीते हैं, तो आप आसानी से मल त्याग कर सकते हैं। इससे पाचन भी बेहतर रहता है। बता दें कि तुलसी एसिड रिफ्लक्स को संतुलित करता है और पीएच लेवल को बनाए रखता है। पाचन स्वस्थ भी बढ़िया रहती है।

सांसों की बदबू दूर होती

तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। यह सांसों की दुर्गंध मिटाते हैं। अगर आप सुबह-सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीते हैं तो आपका मुंह एकदम फ्रेश रहता है।

इम्यूनिटी बूस्ट करता है

तुलसी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। जिस वजह से यह आपके शरीर के अलग-अलग रोगों से बचा सकती है। यह बैक्टीरिया और वायरस से लड़ता है। इसके साथ ही हेल्दी इम्यूनिटी की कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देता है।

वजन कंट्रोल करता है

जैसा कि ऊपर बताया कि तुलसी पाचन में मदद करती है और आपके शरीर से टॉक्सिंस को भी बाहर निकालता है। जो व्यक्ति रोजाना तुलसी का पानी पीता है तो इससे शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इससे आपका वजन भी कम होगा।

प्रमुख खबरें

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सांसदों की जवाबदेही की वकालत की

सर्दियों में इस विटामिन की कमी से ड्राई होने लगती है स्किन, डाइट में शामिल करें ये 5 फूड

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित