Healthy Drinks: जरूरत से ज्यादा पीते हैं ब्लैक टी तो जान लीजिए इसके नुकसान, घेर सकती हैं कई बीमारियां

By अनन्या मिश्रा | Feb 03, 2024

ऐसे कई लोग होते हैं, जिनको चाय पीना काफी ज्यादा पसंद होता है। यहां तक कि कई लोगों का दिन चाय के बिना पूरा ही नहीं होता है। दुनिया में चाय सबसे पॉपुलर ड्रिंक है। ज्यादातर लोग दूध वाली चाय पीना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध वाली चाय सेहत के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है। सेहत को ध्यान में रखते हुए कई लोग ब्लैक टी पीते हैं। बता दें कि ब्लैक टी शुगर लेवल को रैग्युलेट करती है। साथ ही ब्लैक टी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-कैंसर प्रापर्टीज पाई जाती है। 


यह आपके हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद करती है। हांलाकि ब्लैक टी के बहुत सारे फायदे होते हैं। लेकिन ब्लैक टी के कुछ अपने नुकसान भी होते हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्लैक टी का सेवन करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ब्लैक टी के सेवन से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। 


इनसोमनिया

ब्लैक टी में भी कैफीन की मात्रा पायी जाती है। इसलिए अगर आप देर रात ब्लैक टी का सेवन करते हैं, तो आपको इनसोमनिया यानी नींद ना आना और बेचैनी का कारण बन सकती है। इसके सेवन से हार्ट रेट बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी अधिक ब्लैक टी का सेवन करते हैं, तो कैफीन कंटेंट की वजह से आपको डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। वहीं खाली पेट इसका सेवन करने से एसिड रिफ्लक्स की समस्या हो सकती है। इसके अलावा गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में पूरा दिन में सिर्फ एक कप ब्लैक टी का सेवन करना चाहिए।


आयरन अब्जार्बशन में समस्या

ब्लैक टी के अधिक सेवन से शरीर में आयरन अब्जार्बशन में समस्या पैदा हो सकती है। क्योंकि ब्लैक टी में टैनिन मौजूद होता है। ऐसे में खाने के साथ ब्लैक टी पीने से खाने का पूरा आयरन शरीर को नहीं मिल पाता है। ऐसे में जिन लोगों के शरीर में आयरन लेवल कम होता है, ब्लैक टी खाने के साथ लेने की जगह मिड डे मील के रूप में लेना चाहिए।


किडनी की समस्या

बता दें कि ब्लैक टी में ऑक्सलेट भी पाया जाता है। ऐसे में अगर आप इसका अधिक सेवन करते हैं, तो आपको किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है। वहीं अगर आपको पहले से किडनी स्टोन की समस्या है, तो आपको ब्लैक टी को पूरी तरह से अवॉयड करना चाहिए। लेकिन अगर आप चाहें तो दिनभर में सिर्फ एक कप ब्लैक टी लें।


दवा नहीं करती असर

वहीं ब्लैक टी के सेवन से कुछ दवाओं का असर भी कम हो सकता है। क्योंकि ब्लैक टी में कंपाउंड पाया जाता है, जो दवाओं के इफेक्टिवनेस को कम कर सकता है। इसलिए अगर आप ब्लड प्रेशर या फिर ब्लड थिनिंग आदि से जुड़ी कोई दवा ले रहे हैं, तो हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह से ब्लैक टी का सेवन करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा