दिल्ली हवाई अड्डे के पास DRDO का कोविड अस्पताल खुला, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित 500 ICU बेड की व्यवस्था

By रेनू तिवारी | Apr 18, 2021

नयी दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) दिल्ली कैंट में अपने सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल को फिर से खोलने के लिए तैयार है। इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस  की एक और घातक लहर से लड़ रहे ही। ऐसो में लोगों की जान बचाने के लिए ये फैसला किया गया।  

इसे भी पढ़ें: भोपाल सहित इंदौर,उज्जैन और रतलाम में कोरोना कर्फ्यू, हरिद्वार कुंभ से आने वाले होंगे सेल्फ क्वारेंटाइन

 दिल्ली हवाईअड्डे के करीब है अस्पताल, तमाम आधुनिक सुविधाएं भी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली हवाईअड्डे के नजदीक स्थित एक अस्पताल को दोबारा खोलने का फैसला किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र की शुरुआत सोमवार को 250 बिस्तरों के साथ की जाएगी और कुछ दिनों में इसकी क्षमता 500 बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी बिस्तरों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर होगा और केंद्र में उचित संख्या में वेंटिलेटर और अन्य आधारभूत चिकित्सा सुविधाएं होंगी।

इसे भी पढ़ें: रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले में कांग्रेस ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, कहा सरकार के लिए सबसे शर्मनाक स्थिति 

दैनिक Covid-19 मामलों के कम होने के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में यह अस्पताल  बंद कर दिया गया था। कोरोना मरीज कम होने के कारण इस सुविधा का बहुत अधिक उपयोग नहीं किया जा रहा था। अधिकारी ने कहा, "हम मरीजों को इलाज देने के लिए रविवार को अस्पताल को फिर से खोल रहे हैं।" 


प्रमुख खबरें

Blake Lively के मुकदमे से बढ़ी Justin Baldoni की मुश्किलें, प्रतिष्ठित पुरस्कार वापस लिया गया

Biden ने जाते-जाते 37 गुनहगारों को दे दी नई जिंदगी, फांसी को उम्रकैद में बदला, किन 3 की मौत की सजा को रखा बरकरार

Madhya Pradesh: प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के साथ पकड़े जाने पर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या

Jaipur tanker blast: जयपुर हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 18 गंभीर हालत में अभी भी