Biden ने जाते-जाते 37 गुनहगारों को दे दी नई जिंदगी, फांसी को उम्रकैद में बदला, किन 3 की मौत की सजा को रखा बरकरार

By अभिनय आकाश | Dec 24, 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 37 लोगों की मौत की सजा को घटाकर उम्रकैद में बदल दिया है। इन 37 लोगों में लॉ-एन्फोर्समेंट से जुड़े अफसर, किशोर और कुछ अन्य कैदी शामिल हैं। अब 40 में तीन कैदियों को मौत की सजा मिलेगी। ये हैं डायलन रूफ, जिन्होंने 2015 में साउथ कैरलाइना के चार्ल्सटन में चर्च के नौ अश्वेत सदस्यों की नस्ली हत्या की थी। दूसरा है- 2013 में बोस्टन मैराथन में विस्फोट करने वाला जोखर त्सरनेव, तीसरा है 2018 में पिट्सबर्ग में 11 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाला रॉबर्ट बॉवर्स।

इसे भी पढ़ें: Trump WHO Withdrawal: ट्रंप के शपथ लेते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर होगा अमेरिका, जानें क्या होगा असर

राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान में घोषणा करते हुए कहा कि मैं पैरोल की संभावना के बिना आतंकवाद और नफरत से प्रेरित सामूहिक हत्याओं की तुलना में संघीय मौत की सजा वाले 40 व्यक्तियों में से 37 की सजा को आजीवन कारावास में बदल रहा हूं। फाँसी से बचाए गए लोगों में से नौ को अन्य कैदियों की हत्या का दोषी ठहराया गया था, चार बैंक डकैतियों के दौरान हत्याओं के लिए जिम्मेदार थे, और एक ने जेल गार्ड की हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: इधर मोदी के जय ने US के लिए भरी उड़ान, उधर यूनुस को अमेरिका ने लाइन पर ले लिया, हिंदू हिंसा पर लगी खूब क्लास

 

बाइडेन का निर्णय, उनके राष्ट्रपति पद के अंतिम दिनों में 8 दिसंबर को एंजेलस के दौरान पोप फ्रांसिस की एक भावुक अपील के बाद लिया गया था। पोप ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में एकत्र हुए विश्वासियों से उन कैदियों के लिए प्रार्थना करने को कहा जो संयुक्त राज्य अमेरिका में मौत की सज़ा पर हैं। पोप ने कहा था कि आइए हम प्रार्थना करें कि उनकी सज़ा कम की जाए, बदली जाए। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti