पेटेंट आवेदनों के निस्तारण में हुआ आश्चर्यजनक सुधार: डीआईपीपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व्यवस्था को मजबूत करने के कदम उठा रहा है और इस बीच आईपीआर आवेदनों के परीक्षण एवं निस्तारण में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है। एक शीर्ष अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि मंत्रालय ने मानवबल तथा सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने समेत कई कदम उठाये हैं।

 

उन्होंने विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के मौके पर यहां कहा, ''आईपीआर आवेदनों के परीक्षण और निस्तारण में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि 2015-16 में 22 हजार पेटेंट आवेदनों का निस्तारण हुआ था जो 2017-18 में बढ़कर 47 हजार को पार कर गया। इसी तरह पेटेंट आवेदनों का परीक्षण भी 2015-16 के 17 हजार से बढ़कर 2017-18 में 60 हजार के करीब पहुंच गया। ट्रेडमार्क आवेदनों का निस्तारण भी 2015-16 के 1.10 लाख से बढ़कर 2017-18 में 5.5 लाख के पार तथा इन आवेदनों का पंजीयन इस दौरान 65 हजार से बढ़कर तीन लाख के पार हो गया है। रमेश ने कहा कि इस क्षेत्र में मुकदमेबाजी कम करने के लिए आईपी कार्यालयों में मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने का सुझाव काफी अच्छा है।

 

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल