किसी और का Whatsapp Status चुटकियों में इस तरह करें डाउनलोड

By विंध्यवासिनी सिंह | Aug 10, 2023

अपने स्टेटस को लेकर लोग बहुत पहले से ही अलर्ट रहा करते थे, लेकिन आज हम जिस स्टेटस की बात करने जा रहे हैं वह है 'व्हाट्सएप स्टेटस'।


जी हां! व्हाट्सएप स्टेटस चेक करना और अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाना लोगों के दिनचर्या का हिस्सा बन गया है, और शायद ही कोई ऐसा व्हाट्सएप यूजर होगा जो सुबह उठते ही अपना स्टेटस ना बदलता हो और दूसरों का स्टेटस ना चेक करता हो। 


हालांकि कई बार जब हम किसी और का व्हाट्सएप स्टेटस देखते हैं तो हमें वह काफी पसंद आ जाता है और हम भी यही इच्छा करते हैं कि काश यह स्टेटस हम अपने स्टेटस में डाल सकें। ऐसे में व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने का बेहद ही आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप किसी और का स्टेटस आसानी से डाउनलोड करके अपने स्टेटस में लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Noise Luna Smart Ring: नॉइज़ ने लॉन्च किया 'स्मार्ट रिंग लूना', जानिए इसकी खूबियां और खरीदने का तरीका!

बता दें कि व्हाट्सएप स्टेटस 24 घंटे के लिए ही अवेलेबल होता है और 24 घंटे के बाद स्टेटस में अपलोड तस्वीर और वीडियो अपने आप ही गायब हो जाते हैं, तो ऐसे में आपके पास 24 घंटे का समय होता है किसी और के स्टेटस का वीडियो और फोटो को डाउनलोड करने का। 


यहां एक बात हम बेहद संजीदगी से कहना चाहते हैं कि, व्हाट्सएप आपको किसी भी व्यक्ति का स्टेटस या प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता है, क्योंकि यह प्राइवेसी से जुड़ा मामला है, लेकिन अगर आप किसी थर्ड पार्टी का ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं, फिर भी किसी की पर्सनल चीजों को डाउनलोड करने से पहले सम्बंधित व्यक्ति से इसकी परमिशन लेना आपके लिए उचित रहेगा। 


आईए जानते हैं कैसे किसी अन्य के व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड किया जा सकता है। 


सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा जिसे व्हाट्सएप स्टेटस सेवर के नाम से जाना जाता है। इस स्टेटस सेवर को डाउनलोड करने के बाद आप इसे अगर ओपन करते हैं तो यहां से यह ऐप आपसे आपके स्टोरेज को ओपन करने की परमिशन मांगता है, जिसे आपको ओके करना पड़ेगा। 


यहां एक और चीज ध्यान देने वाली बात है कि आप जिस भी व्यक्ति का स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं, पहले उसके स्टेटस को सीन कर लें, वरना वह डाउनलोड में नहीं आएगा। 

इसके बाद आपको अपना स्टेटस सेवर ऐप खोलना है और यहां से आपको व्हाट्सएप में सभी स्टेटस जो लगे हुए हैं वहां दिखाई देने लग जाएंगे। 


इसके बाद आप आसानी से उन सभी स्टेटस को डाउनलोड या सेव कर सकते हैं जो आपको इस ऐप में दिखाई दे रहे हैं। यहां एप में आपको सभी स्टेटस के सामने डाउनलोड का आइकन दिखाई देगा जहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और बिना डाउनलोड किये भी आप इसे कहीं शेयर भी कर सकते हैं। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स