डोभाल ने सुरक्षाबलों से कहा, सुनिश्चित करें कि जम्मू कश्मीर में आम लोगों को परेशानी न हो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2019

श्रीनगर। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों और अनुच्छेद 35-ए को हटाए जाने के मद्देनजर राज्य में लागू मौजूदा कड़े प्रतिबंधों के दौरान आम लोगों को किसी भी हालत में कोई परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 और 35ए को पाक द्वारा एक शस्त्र की तरह किया जाता था इस्तेमाल: PM मोदी

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि डोभाल ने बुधवार को दिल्ली लौटने से पहले जोर देकर कहा कि आम आदमी को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राज्य के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आम लोगों का जीवन समस्या मुक्त होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ का दावा, कश्मीर पर फैसले के लिए मोदी सरकार-1 में ही कार्य शुरू हो गए थे

डोभाल बुधवार को दक्षिण कश्मीर के शेापियां पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों से भी बात की, ताकि राष्ट्र सेवा के दौरान उनका मनोबल ऊंचा रहे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video