व्हाइट हाउस में ट्रक चलाने की मुद्रा में दिखे डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़े, हॉर्न बजाया और ट्रक चलाने की मुद्रा दिखाई। दरअसल यह सब उन्होंने वहां मौजूद ट्रक उद्योग के प्रतिनिधियों के स्वागत में किया। मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में गुरुवार दोपहर में, ट्रंप अपने निवास से बाहर आये और व्हाइट हाउस में खड़े दो बड़े ट्रकों के पास गये। ट्रंप ने ट्रक कंपनियों के सीआईओ और ट्रक के चालकों से हाथ मिलाया। उन्हें चालकों को ट्रक चलाने के संदर्भ में उनके सुरक्षा रिकॉर्ड पर बधाई देते हुये भी सुना गया।

 

उन्होंने कई बार कहा ‘‘दुर्घटना मुक्त''। उन्होंने सीईओ की ओर मुड़ते हुए चालकों से मजाकिया लहजे में पूछा, ‘‘कौन ज्यादा कमाता है आप या वो? इसके बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़ गये। उन्होंने कई बार ट्रक का हॉर्न बजाया, चालक की सीट की तरफ का दरवाजा बंद किया और खड़की से प्रेस की तरफ इशारा किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रक के साथ ट्रंप की यह तस्वीर छा गई। बाद में ट्रंप ने व्हाइट हाउस के मंत्रिमंडल कक्ष में सीईओ और चालकों के समूह से मुलाकात की।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स