उत्तर कोरिया के लिये सैन्य विकल्प ‘तय’ है: डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक अन्य चेतावनी जारी करते हुये कहा कि अगर प्योंगयांग ‘‘अविवेकपूर्ण’’ कार्रवाई करता है तो परमाणु हथियार संपन्न देश के खिलाफ सैन्य समाधान के इस्तेमाल की ‘‘तैयारी’’ है। उन्होंने यूएस पैसिफिक कमांड के ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें अमेरिकी वायु सेना के बमवर्षक बी-1बी लांसर्स की तस्वीरें दिखाई गयी हैं। ट्रंप ने ट्विटर पर अपने साढ़े तीन करोड़ फालोअर्स से कहा, ‘‘उत्तर कोरिया अगर अविवेकपूर्ण तरीके से काम करता है तो सैन्य समाधान पूरी तरह से तय हैं, और तैयारी है। उम्मीद है (उत्तर कोरियाई नेता) किम जोंग उन कोई दूसरा रास्ता तलाशेंगे।’’ 

 

पैसिफिक कमान ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘गुआम में यूएसएएफ बी-1बी लांसर बमवर्षक कहे जाने पर आज रात यूएसएफके की जंग को पूरा करने के लिये तैयार खड़े हैं।’’ ट्रंप ने उत्तर कोरिया को नये सिरे से चेतावनी जारी करते हुये कहा था कि प्योंगयांग ने अगर अमेरिका या उसके किसी सहयोगी पर हमला करने के बारे में सोचा तो उस देश के साथ ऐसी चीजें होंगी जिसके बारे में उसने ‘‘कभी सोचा भी नहीं’’ होगा। ट्रंप ने मंगलवार को दिये गये अपने बयान के संदर्भ में कहा कि उस दिन दिया गया उनका बयान पर्याप्त सख्त नहीं था और अब अमेरिका के लोगों के लिये कार्रवाई का समय है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका को दी गयी उत्तर कोरियाई धमकी का ‘मुंहतोड़’ जवाब दिया जायेगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स