डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों, प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2016

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की सैन डिएगो में एक चुनाव रैली के बाहर उनके सैकड़ों समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारी भिड़ गए। दंगा रोधी उपकरणों से लैस पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया। पिछले तीन दिनों में ट्रम्प के अभियान के दौरान दूसरी बार इस तरह की घटना हुई है। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर चिल्ला रहे थे और पानी की बोतलें फेंकी। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए मिर्च की गोलियां दागीं।

 

शुक्रवार को पश्चिमी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में एक सम्मेलन केंद्र में ट्रम्प का भाषण खत्म होने के बाद दोनों पक्षों में यह संघर्ष शुरू हुआ। कई लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें बरसायीं। एक हजार के करीब लोगों की भीड़ को शांत होने का आदेश देने के बाद पुलिस ने बलपूर्वक और आक्रामक तरीके से प्रदर्शनकारियों को हटाना शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने मैक्सिको का झंडा पकड़ा हुआ था और ट्रम्प विरोधी नारे की तख्तियां लहरा रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक भी पार कर लिए। पुलिस ने कहा कि कम से कम 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया और संपत्ति के नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

 

स्थानीय पुलिस ने कहा, ‘‘भीड़ उन्मादी हो गयी। गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इलाके में बने रहना गैरकानूनी बना दिया गया।’’ पुलिस ने कहा कि पुलिस बल देर रात तक तैनात रहेगा। बाद में ट्रम्प ने ‘ठगों’ से निपटने के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सैन डिएगो पुलिस विभाग ठगों से शानदार तरीके से निपटी जिन्होंने हमारे शांतिपूर्ण एवं अच्छी खासी भीड़ वाली रैली को बाधित करने की कोशिश की। इसकी सराहना होनी चाहिए।’’ ट्रम्प ने अपनी रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक टिप्पणी के जवाब में अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि वह विदेशी नेताओं के साथ मिलजुल कर काम करेंगे।

 

गौरतलब है कि ओबामा ने कहा था कि दुनिया भर के नेता ट्रम्प के आक्रामक बयानबाजी से घबराए हुए हैं। ट्रम्प ने कहा, ‘‘दोस्तों मैं एक अच्छा इंसान हूं। मैं सबसे मेल जोल बढ़ा लूंगा। मैं इन देशों के साथ अच्छे से मेल जोल बढ़ा लूंगा।’’

 

प्रमुख खबरें

New Husband Rights | विवाह संस्कार है कारोबार नहीं...पत्नी के गुजारा भत्ते पर सुप्रीम फैसला

Christmas 2024: क्रिसमस को शानदार बनाने के लिए घूम आएं गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर, आएगा मजा

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?

Boxing Day टेस्ट में टॉप ऑर्डर को... रविंद्र जडेजा ने रोहित-कोहली के लिए कह दी ये बात