By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2019
कराची। पाकिस्तान पुलिस ने कहा है कि अदालत उसे यह पता करने के लिए एचआईवी और एड्स पीड़ित एक डॉक्टर को और दो दिन हिरासत में रखने की अनुमति दे सकती है कि कहीं उसने जानबूझकर दूषित सुईयां लगाकर 150 से अधिक लोगों में एचआईवी तो नहीं फैलाया।
इसे भी पढ़ें: पाक का आकलन, नये ‘गृह युद्ध’ की ओर बढ़ सकता है अफगानिस्तान
स्थानीय पुलिस प्रमुख वसीम राजा सुमरू ने सोमवार को बताया कि डॉक्टर मुजफ्फर घंघरू को पिछले सप्ताह हिरासत में लिया गया था, जिसने इन आरोपों को खारिज किया है। सुमरू ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि इस डॉक्टर ने अप्रैल से सर्दी जुकाम, दस्त और अन्य बीमारियों के इलाज के दौरान जानबूझकर एचआईवी फैलाया।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने IMF में कार्यरत अर्थशास्त्री को केंद्रीय बैंक का गवर्नर नियुक्त किया
उन्होंने बताया कि दक्षिणी शहर लरकाना के एक सरकारी अस्पताल में मरीजों में एचआईवी के लक्षण दिखने पर यह पूरा मामला सामने आया। पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने एचआईवी के 23,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं।