क्या आप जानते हैं दीया मिर्जा के GIRLS GANG का हिस्सा कौन से सुपरस्टार हैं? तस्वीर देख लो पता चल जाएगा

By रेनू तिवारी | May 07, 2020

देशभर में लॉकडाउन के कारण कोई किसी के घर नहीं जा सकता हैं। सभी को अपने घर के अंदर ही रहना है ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके। बॉवीवुड सेलेब्स भी इस समय अपने अपने घरों में कैद हैं। सोशल मीडिया पर इस समय ज्यादातर सितारें अपने फैंस के साथ वक्त बिता रहे हैं।  बॉलीवुड सेलेब्स इन दिन सोशल मीडिया पर काफी कुछ शेयर कर रहे हैं। कभी कोई अपने बचपन की तस्वीर शेयर करता है तो कोई अपने पुराने दिनों के संघर्ष। बॉलीवुड सेलेब्रिटी दीया मिर्जा ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपने गर्ल्स गैंग के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की याद में तड़प रही हैं शहनाज गिल, शेयर किया ये अनदेखा वीडियो

दीया के गर्ल्स गैंग का हिस्सा काफी बड़े-बड़े सेलेब्रिटी हैं। दीया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं जिसमें एक सोफे पर 7 औरते बैठी हुआ हैं। ये सातों बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। इस सोफे पर संध्या मृदुल, दिव्या दत्ता, शबाना आजमी, रिचा चढ्ढ़ा, कोंकणा सेन, शहाना गोस्वामी और दिया मिर्जा बैठी हुई हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए  तुम सभी को मैं याद कर रही हूं। हम भले ही रोज नहीं मिलते लेकिन आप सभी मेरे करीब हो मेरी सगी बहनों की तरह। आप सभी अद्भुत महिलाएं हैं।

 

आपको बता दें कि दीया मिर्जा हाल ही में तापसी पन्नू के से था फिल्म थप्पड़ में नजर आयी थी। फिल्म में उन्होंने एक सिंगल मदर का किरदार निभाया था, जो अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हैं। रियल लाइफ में भी दिया ने 2019 में अपने पति साहिल संघा से तलाक ले लिया था।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video